भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। अगर आज टीम इंडिया मैच हारती है तो उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। इससे पहले भारत में साउथ अफ्रीका ने 2015 में वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। उसके बाद साउथ अफ्रीका कोई भी सीरीज भारत में नहीं जीत पाया है। ऐसे में आज का मैच ऋषभ पंत की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 4 विकेट से हार गई थी। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं हार थी। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
More Stories
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, जहीर खान का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
ट्रॉफियां बेचकर मदद करने वाले अर्जुन भाटी को यूथ अवॉर्ड मिलेगा
श्रेयस अय्यर का IPL कप्तानी में धमाका, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा