January 22, 2025

News , Article

भारत VS जिम्बाब्वे पहला वनडे आज

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। इससे पहले 15 जून 2016 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम दौरे पर बिना अपने सीनियर खिलाड़ियों के गई है। वहीं, सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बड़ा बदलाव करते हुए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खुद को साबित करने का भी मौका है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खेले गई सीरीज का सीधा प्रसारण DD स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच का आनंद आप आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे।