PM नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार देर रात 3 बजे वे व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुई। दोनों नेताओं ने करीब ढाई घंटे तक द्विपक्षीय चर्चा की और दो बार मीडिया से बातचीत भी की। टैरिफ मुद्दे पर ट्रम्प ने मोदी की सराहना करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर (मोलभाव में माहिर) बताया। उन्होंने कहा कि PM मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं।
ट्रम्प ने यह भी स्वीकार किया कि मोदी उनसे भी बेहतर नेगोशिएटर हैं। इस दौरान ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की और 2008 के मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही। PM मोदी ने ट्रम्प को दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उनके साथ फिर से काम करने का अवसर मिलना खुशी की बात है। उन्होंने कहा, “मेरे और ट्रम्प के मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है।”
Also Read:- दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का गृह मंत्रालय का फैसला
मोदी के बयान की प्रमुख बातें…
जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। हमने हमेशा कहा है कि जो लोग भारत के नागरिक हैं और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं। सामान्य परिवारों के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं। उनमें से ज्यादातर को गुमराह करके लाया जाता है। अमेरिका और भारत दोनों को मिलकर इस सिस्टम को जड़ से खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए।
हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत में नरसंहार करने वाले एक अपराधी को प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता हूं। दुनिया का नजरिया है कि भारत न्यूट्रल है, लेकिन भारत न्यूट्रल नहीं है, भारत का अपना पक्ष है शांति। समस्याओं का समाधान जंग से नहीं निकलता। वह टेबल पर चर्चा करके ही निकलता है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने शांति का जो इनीशिएटिव लिया है, मैं उसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं।
Also Read:- शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का 80 वर्ष की आयु में निधन
ट्रम्प के बयान की 4 प्रमुख बातें…
इस मीटिंग में हमने हर पहलू पर चर्चा की है। हम भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाते रहेंगे। भारत 70% टैरिफ लगाता है। मुझे नहीं लगता के भारत के बाइडेन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे। ऐसी बहुत चीजें हुईं, जो ठीक नहीं थी। हम अपराध को काबू करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे। भारत के साथ सख्ती दिखाकर चीन को कैसे हराएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा- हम किसी को भी मात दे सकते हैं, लेकिन हम किसी को मात देने के बारे में नहीं सोचते। हम तेल, गैस और LNG की बिक्री के साथ घाटे के अंतर को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए हमने एक अहम समझौते पर दस्तखत किया है।
Also Read:- होंडा, निसान और मित्सुबिशी ने एकीकरण चर्चा खत्म की
अडाणी के मुद्दे पर बात नहीं
मीडिया ने PM मोदी से पूछा कि क्या राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मीटिंग में गौतम अडाणी के केस पर कोई चर्चा हुई। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न तो मिलते हैं, न बैठते हैं और न बात करते हैं।
क्या है मामला- अडाणी की कंपनी पर आरोप है कि उसने भारत में सोलर रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट गलत तरीके से हासिल किए। इसके लिए सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,029 करोड़ रुपए रिश्वत देने की योजना बनाई। इसके अलावा अमेरिकी इन्वेस्टर्स और बैंकों से झूठ बोलकर पैसा इकट्ठा किया।
Also Read:- सुप्रीम कोर्ट : शिक्षा में कोई पक्षपात नहीं
अमेरिकी रक्षा विभाग का सबसे महंगा विमान F-35 F-35 लड़ाकू विमान 5वीं जनरेशन का विमान है। इसे लॉकहीड मार्टिन ने डेवलप किया है। इस प्लेन को 2006 से बनाना शुरू किया गया था। 2015 से यह अमेरिकी वायुसेना का एक अहम हिस्सा है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के इतिहास में सबसे महंगा विमान F-35 ही है। अमेरिका एक F-35 फाइटर प्लेन पर 82.5 मिलियन डॉलर (करीब 715 करोड़ रुपए) खर्च करता है।
मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले ट्रम्प ने दुनियाभर में टैरिफ लगाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
Also Read:- IPL 2025: RCB आज करेगा कप्तान का ऐलान, कोहली समेत कई दावेदार
More Stories
BJP MP’s Lok Sabha Speech Puts Uttarakhand BJP Government in the Spotlight
BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू
Maharashtra Council Accepts Breach of Privilege Notice Against Kunal Kamra