अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है.
सूरी को पहले भी हत्या की धमकी मिली थी. पुलिस ने दो शूटर को उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान मंदिर के बाहर भीड़ जुटी थी. इसी दौरान सुधीर पर गोली चलाई गई. सुधीर को गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से इस दौरान हवाई फायरिंग की गई. लोगों ने सुधीर को हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश कर रही है.
More Stories
Trump Tariffs Indian Firms in Crisis
Woman Poses as AIIMS Doctor, Steals Jewellery and Cash
पीएम मोदी ने यूनुस से कहा माहौल खराब करने वाले बयान से बचें