September 28, 2024

News , Article

पीएम मोदी ने दूसरी पार्टियों के लिए गुजरात को बना दिया अविजित, इस बार जीती भाजपा तो बनेगा ये नया इतिहास

पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा भारी बहुमत के साथ लगातार सातवीं बार सरकार बना सकती है। इस एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा को 112 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 92 सीटों की ही जरूरत है।

गुजरात में भाजपा भारी बहुमत के साथ लगातार सातवीं बार सरकार बना सकती है। इस एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा को 112 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 92 सीटों की ही जरूरत है। वर्ष 2017 में भाजपा ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस लिहाज से भाजपा को इस बार 15 से 20 सीटें अधिक मिलने का अनुमान लगाया गया है। अगर ये अनुमान सच साबित हुए तो वह नया इतिहास रचने के करीब है। 

पीएम मोदी ने गुजरात को बना दिया अविजित

अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच साबित होते हैं तो इसका मतलब यह भी कहने में अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए कि पीएम मोदी ने गुजरात को अब दूसरी पार्टियों के लिए फिलहाल अविजित बना दिया है। यानि कि जिस राज्य को पीएम मोदी के रहते कोई भी दूसरी पार्टी जीत नहीं सकती। गुजरात में भाजपा वर्ष 1995 से लगातार सत्ता में है।