प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीc कहा, “मैं मार्सिले के लोगों और उन समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने यह मांग की थी कि वीर सावरकर को ब्रिटिशों के हवाले नहीं किया जाए। वीर सावरकर की वीरता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
Also read : कोहली की अनुपस्थिति, यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने कृत्रिम मेधा (एआई) से भारत में उत्पन्न अविश्वसनीय अवसरों पर चर्चा की। भारतीय मूल के अल्फाबेट इंक के सीईओ ने इस बात पर भी चर्चा की कि किस प्रकार गूगल और भारत देश में डिजिटल बदलाव पर मिलकर काम कर सकते हैं।
Also read: एआई युग मानवता के भविष्य को आकार देगा”, AI Summit पीएम मोदी ने कहा
पिचाई ने एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर की खुशी का इज़हार
पिचाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज पेरिस में एआई एक्शन समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल बदलाव पर हम किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की दोनों के बीच आखिरी मुलाकात सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की मंगलवार को सह-अध्यक्षता की थी|
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले पहुंचे। यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इसी बंदरगाह शहर से भाग निकलने का साहसिक प्रयास किया था।PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने फ्रांस में की पिचाई से मुलाकात; मार्सिले में वीडी सावरकर को जमकर सराहा
More Stories
Shah Rukh Khan stuns with a regal debut at Met Gala 2025, posing and owning the spotlight.
2 NEET Students From Telangana Die By Suicide
इंडियन नेवी को जल्द मिलेगा ‘तमाल’ वॉरशिप, घातक मिसाइल से लैस