बुधवार को लोकसभा ने तीन नए आपराधिक विधेयक पारित किए। इससे न्याय जल्द मिलने की उम्मीद जगी है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ले ली है।
Also Read: 40 देशों में फैल चुका है कोविड का नया JN.1 वेरिएंट
इसमें इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और बयान साक्ष्य और दस्तावेज के रूप में हैं। इससे साक्ष्य का व्यापक उपयोग होगा। फ्यूचर में मोबाइल फोन, कैमरा, सर्वर, आईएमआई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि का व्यापक उपयोग होगा। सभी पुलिस थानों में गिरफ्तारों की लिस्ट भी होनी चाहिए। हर 24 घंटे एक अपडेट मिलेगा। अब थानेदार पर जानकारी छिपाने पर कार्रवाई और प्रमोशन रुक जाएगा।
Also Read: शानदार ड्रोन शो में शाहरुख के सिग्नेचर पोज से जगमगा उठा दुबई
7 साल से अधिक कैद के सभी मामले में फोरेंसिक मेंडेटरी
वहीं, सात साल से अधिक कैद के सभी मामले में फोरेंसिक साइंस मेंडेटरी होगी। पहली बार बेल, बॉन्ड और टेररिज्म को कानून ने परिभाषित किया। राजद्रोह के स्थान पर अब देशद्रोह होगा। किसी के खिलाफ लिखना, बोलना या कहना राजद्रोह नहीं होगा। इसके अलावा, मॉब लिंचिंग पर पहली बार अधिकतम फांसी की सजा की घोषणा की गई है। मॉब लिंचिग को डिफाइन करते हुए कहा गया है कि अगर पांच से अधिक लोग गुनाह करते हैं।
Also Read: क्रिमिनल लॉ बिल: राजद्रोह की जगह देशद्रोह, नाबालिग से रेप और मॉब लिंचिंग में फांसी
45 दिन में वरिष्ठ कोर्ट को देना होगा
अब देश छोड़कर विदेश भागे हुए अब्सकॉन्डर को ट्रायल कराया जा सकेगा। सजायाफ्ता होने के बाद विदेशों से देश में वापस ला पाना आसान होगा। Pocso में 15 को 18 कर दिया गया था मगर सीआरपीसी में फांसी नहीं था। डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन, अब पीपी मनमानी कर पायेगा। वहीं कानून से फिलहाल एडल्ट्री को हटा दिया गया है। आईपीसी के धारा 304 के तहत गैर इरादतन मौत पर डॉक्टर को महज 2 साल की सजा होगी बाकि सबको 10 साल की सजा का प्रावधान है। अब केस हियरिंग कंप्लीट होने के बाद 45 दिन अंदर लोअर कोर्ट को वर्डिक्ट देना होगा, उसके 7 दिन के अंदर सजा देना होगा। अब लोअर कोर्ट के वकील को सिर्फ दो ही डेट मिलेगा।
Also Read: Karnataka second in active Covid-19 cases, decides to ramp up daily tests
More Stories
तीन दिन की छुट्टी के बाद झूमकर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 1700 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
Who is Barbara Jabarika, the Hungarian woman who allegedly honey-trapped Choksi?
हरियाणा सीएम के बयान से बिहार बीजेपी में हलचल!