लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका मिला है। जलगांव से भाजपा के सांसद उन्मेश पाटिल आज उद्धव ठाकरे के संग उद्धव गठबंधन में शामिल होंगे। यह सूचना शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दी है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्मेश पाटिल ने रिकॉर्ड सात लाख वोटों की बड़ी जीत हासिल की थी और उन्हें जलगांव से चुना गया था।
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका प्राप्त हुआ है। जलगांव से भाजपा के सांसद उन्मेश पाटिल आज यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उद्धव गठबंधन में शामिल होंगे। इस सूचना को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रदान की है। राउत ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे मातोश्री पर एक कार्यक्रम होगा, जहां उन्मेश पाटिल अपने सभी साथियों के साथ शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होंगे। यहां पतझड़ नहीं है, पूरे पेड़ का टूटना है। उनकी जड़ें ईडी-सीबीआई की हैं और वे गिरने वाले हैं।
Also read: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने की आत्महत्या
उन्मेश पाटिल: ‘जय श्री राम’ के साथ भाजपा को अलविदा कहकर शिवसेना में शामिल
भाजपा ने जलगांव निर्वाचन क्षेत्र से स्मिता वाघ को टिकट दिया है, जिससे पाटिल के समर्थकों का विरोध होने से वह पार्टी बदलने का निर्णय लिया। उन्होंने संजय राउत और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ भाजपा को अलविदा कहकर शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने का ऐलान किया।
Also read: अब बिना अकाउंट के कर पाएंगे ChatGPT इस्तेमाल, नहीं शेयर करनी होगी पर्सनल जानकारी
More Stories
IPL Playoff Scenario: लखनऊ समेत 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, अब मुंबई-दिल्ली के बीच 21 मई को वर्चुअल नॉकआउट
फिल्म का ऐलान करने आए अभिनेता विशाल और हीरोइन अपनी गुड न्यूज देकर छाए
Microsoft Debuts Agentic AI at Build 2025