December 23, 2024

News , Article

Lalu Prasad Yadav

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती पहुंचे कोर्ट

नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी व राजद सांसद मीसा भारती आज राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। अदालत ने मामले में 16 संदिग्धों को पेश होने का आदेश दिया।

12 सितंबर 2015 सोमवार को 501 राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने वाले सभी लोगों को जज गीतांजलि गोयल कोर्ट में पेश करेंगी। सुनवाई के मद्देनजर कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली थी। सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Land Job Scam

सीबीआई और ईडी ने की पूछताछ

इसके पहले 6 मार्च को सीबीआई पटना स्थिति राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी जहां उसने पूर्व सीएम से सवाल-जवाब किए थे। अगले ही दिन 7 मार्च को सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंची। यहां पर सीबीआई ने घोटाला मामले में लालू यादव से पूछताछ की।

पूछताछ के तीन दिन बाद ईडी की टीम ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार व करीबियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने दावा किया था कि उसे छानबीन के दौरान 600 करोड़ के आर्थिक अपराध का पता चला है। ईडी ने बताया कि 1 करोड़ कैश, 1900 डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।