कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने सरकार के विधेयक पर कड़ा आक्रमण किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार हिंदू मंदिरों के पैसों से अपना खाली खजाना भरना चाहती है। विधानसभा में बुधवार को ‘कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक 2024’ पारित हो गया। इस विधेयक में हिंदू मंदिरों के राजस्व पर 10 फीसदी टैक्स लगाने का प्रावधान किया गया है। इस पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर कड़ा आक्रमण किया है और कांग्रेस सरकार को हिंदू विरोधी बताया है।
Also read: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने अपना विवाह सिख रीति-रिवाज से किया
कर्नाटक भाजपा ने सरकार को ‘गरीब’ बताया मंदिरों पर 10 प्रतिशत टैक्स की घोषणा
विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस सरकार के विधेयक पर कड़ा आक्रमण किया और आरोप लगाया कि सरकार हिंदू मंदिरों के पैसों से अपना खाली खजाना भरना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में हिंदू विरोधी नीतियों का पालन किया है और अब उनकी नजर हिंदू मंदिरों पर है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ‘कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक 2024’ को अपने खाली खजाने को भरने के लिए पारित किया है।
हाल ही में कर्नाटक सरकार ने प्रस्तुत किया गया बजट में, वक्फ बोर्ड को 100 करोड़ रुपये और ईसाई समुदाय को 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इस पर भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक सरकार हिंदू समुदाय के धन का इस्तेमाल अन्य धर्मों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने हिंदू मंदिरों से ही 445 करोड़ रुपये का राजस्व उठाया है, जिसमें से सिर्फ 100 करोड़ रुपये हिंदू मंदिरों के लिए आवंटित किए गए हैं।
More Stories
Why Trump Relented US Tariffs Now Primarily Targeting China
Ajay Devgn Wraps Dhamaal 4 First Schedule, Shares Pics with Cast
मुंबई हीरो के भाई की मांग तहव्वुर को फांसी दी जाए