PM नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा, “हमने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलाएंगे। भाजपा ही इसे पूरा करेगी। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।”
इसके साथ ही, उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “इन तीन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए दशकों तक घाटी में नफरत का सामान बेचा है। इनके कारण ही यहां के युवा तरक्की नहीं कर पाए।”
Also read: संगीतकार विपिन रेशमिया, हिमेश रेशमिया के पिता, 87 की उम्र में निधन
PM मोदी की स्पीच की बड़ी बातें...
चुनाव में पहले फेज में इतनी बड़ी तादाद में वोटिंग हुई। ये खुशी की बात है कि दहशतगर्दी खत्म हुई और चुनाव के लिए लोग इतनी बड़ी तादाद में घर से बाहर निकले। ये नया इतिहास बना है। आपने ये इतिहास रचा है। दुनिया देख रही है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। इन्होंने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए दशकों तक नफरत का सामान बेचा है। आप वो वक्त याद रखिए, जो स्कूल कॉलेज बच गए, वहां कई-कई सालों तक पढ़ाई नही हो पाती थी। ये तीन खानदान उनके हाथों में पत्थर थमा कर खुश रहते थे।
Also read: 7 साल में सर्जन, 12 में B.Sc, अब IIT में रिसर्च – जानें यह जीनियस कौन है
पहले चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड 61.13% टर्नआउट
18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इस दौरान 61.13% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.14% और पुलवामा में सबसे कम 46.65% वोटिंग हुई। दूसरे नंबर पर डोडा 71.34%, तीसरे नंबर पर रामबन 70.55% रहा। पहले फेज की वोटिंग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले। उनके लिए कुल 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। दिल्ली 4, जम्मू 19 और उधमपुर में 1 बूथ था।
Also read:
More Stories
Wife Threw Chilli Powder At Ex Top Cop, Tied Him Up
Kesari Chapter 2 box office collection day 3: Akshay Kumar, Madhavan-starrer continues upward climb, earns ₹29 crore
Leclerc surprised by Saudi podium, urges Ferrari to keep pushing