ट्रंप ने अमेरिका में प्रवासियों का निर्वासन तेज किया: दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी संख्या में प्रवासियों को अमेरिका से बाहर भेजा, यहां तक कि उन्हें उनके देश तक छोड़ने भी गए। हालांकि, एक अमेरिकी संघीय जज ने निर्वासन पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया, फिर भी ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों प्रवासियों को अल सल्वाडोर भेज दिया। जज का आदेश जारी होने से पहले ही प्रवासियों को लेकर विमान उड़ान भर चुके थे।
Also Read : शाहरुख-सुकुमार की चर्चा जारी, एंटी-हीरो बन सकते हैं
आदेश से पहले ही उड़ चुका था विमान
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में निर्वासन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 18वीं सदी के एक पुराने कानून का इस्तेमाल करने का ऐलान किया था. इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद ‘यूएस डिस्ट्रिक्ट जज’ जेम्स ई. बोसबर्ग ने निर्वासन पर रोक लगाने का आदेश दिया. हालांकि उनके आदेश से पहले ही दो विमान प्रवासियों को लेकर अल साल्वाडोर और होंडुरास की ओर रवाना हो चुके थे. जज बोसबर्ग ने मौखिक रूप से विमानों को वापस बुलाने का आदेश दिया, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. बाद में जब जज का लिखित आदेश जारी हुआ, तो उसमें भी विमानों को वापस लाने का कोई निर्देश नहीं था।
Also Read : सुनीता विलियम्स के रेस्क्यू में NASA के लिए ‘संकटमोचक’ कैसे बना SpaceX का ड्रैगन? समझिए
क्या बोला ट्रंप प्रशासन
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रशासन ने अदालत के आदेश का उल्लंघन नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि यह आदेश कानूनी रूप से वैध नहीं था और इसे तब जारी किया गया जब प्रवासियों को पहले ही देश से बाहर निकाला जा चुका था. ट्रंप प्रशासन ने यह तर्क दिया कि वेनेजुएला का एक कुख्यात गिरोह ‘ट्रेन डी अरागुआ’ अमेरिका में घुसपैठ कर रहा है और इसे रोकने के लिए सरकार के पास नए अधिकार हैं।
Also Read : ISRO ने स्पैडेक्स उपग्रह अनडॉक कर चंद्रयान-4 का रास्ता साफ किया
1798 के कानून का हो रहा इस्तेमाल
इसी आधार पर ट्रंप ने 1798 के ‘एलियन एनीमीज एक्ट’ (विदेशी शत्रु अधिनियम) को लागू करने का ऐलान किया है। यह एक्ट राष्ट्रपति को यह अधिकार देता है कि वह जंग के दौरान या राष्ट्रीय संकट के दौरान विदेशी नागरिकों को निर्वासित करने के लिए खास ताकतों का इस्तेमाल कर सके।
Also Read : शादी में जरूर आना’ की डायरेक्टर बोलीं, काम वही करें जिसमें खुशी मिलती हो, पैसे के पीछे न भागें
अमेरिका के इतिहास में इस अधिनियम का इस्तेमाल अब तक सिर्फ तीन बार हुआ है, और वह भी केवल युद्ध के दौरान।
More Stories
Annamalai, BJP Leaders Arrested Before TASMAC Protest
चंद्रयान-5 तीसरे चरण से अंतर और चांद पर इंसानों का मार्ग
योगी के मोदी और अमित शाह से संबंधों में भरोसे पर इतनी बातें क्यों होती हैं?