कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चल रहे निकाय चुनावों के दौरान महापौर पद के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों के महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. सोमवार को पार्टी ने महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. अगले महीने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के साथ महापौर पद के लिए भी मतदान होगा. पार्टी नेताओं के अनुसार, कांग्रेस ने निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की को अंबिकापुर, पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को चिरमिरी, दीप्ति प्रमोद दुबे को रायपुर, पूर्व पार्षद प्रेमलता पोषण साहू को दुर्ग, प्रमोद नायक को बिलासपुर और ऊषा तिवारी को कोरबा से उम्मीदवार के रूप में चुना है.
Also read: Goa Businessman Killed After Argument with Shack Worker on Beach
भाजपा भी जारी कर चुकी है उम्मीदवारों के नाम
इसके अतिरिक्त, कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के प्रभारी महासचिव (संगठन और प्रशासन) मलकीत सिंह गैंदू जगदलपुर में महापौर पद के उम्मीदवार हैं. वहीं, निवर्तमान महापौर जानकी काटजू रायगढ़, निखिल द्विवेदी राजनांदगांव और विजय गोलछा धमतरी में महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. अंबिकापुर नगर निगम से दो बार महापौर रह चुके डॉ. अजय तिर्की ने 2014-15 में पहली बार महापौर का चुनाव जीता था। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें रामानुजगंज सीट से उतारा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे.
Also read: Jannik Sinner Nears Two-Year Ban, Doping Hearing Ahead
11 फरवरी को निकाय चुनाव
डॉ. विनय जायसवाल पिछली विधानसभा (2018-2023) में मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे थे. उनकी पत्नी कंचन जायसवाल चिरमिरी नगर निगम की महापौर हैं. रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए उम्मीदवार दीप्ति दुबे, रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद दुबे की पत्नी हैं. इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने 40 नगर पालिका परिषदों और 102 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 महापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.
Also read: Actors Shreyas Talpade named in FIR for breach of trust
यह जानकारी दी गई है कि 11 फरवरी को 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित कुल 173 नागरिक निकायों के चुनाव एक ही चरण में होंगे. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे. 2019-2020 में हुए पिछले शहरी निकाय चुनावों में राज्य के सभी 10 नगर निगमों में तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस के महापौर चुने गए थे.
More Stories
Oscars 2025: Anora wins Best Picture and four more awards
उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश… तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वन सफारी का अनुभव लिया