मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण भारतीय आचार्यों के साथ विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ नैमिषारण्य धाम में स्थित मां राज राजेश्वरी मन्दिर के गोपुरम द्वार का शुभारंभ किया। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने मां राज राजेश्वरी का सूक्ष्म अभिषेक किया और वैदिक यंत्रों की धुन के साथ मन्दिर की परिक्रमा और यज्ञ मंडप का दर्शन किया।
Also Read: हरियाणा में गोमांस की होम डिलीवरी, SHO सहित 40 कर्मचारियों का पूरा थाना सस्पेंड
संतों और महात्मा की भी रही मौजूदगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मां राज राजेश्वरी मन्दिर, श्री स्कंदाश्रम ग्यावर मार्ग, जयपुर में आयोजित ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ इवेंट के मंच पर संबोधित किया। इस अवसर पर श्रीश्रीश्री षडमुखानंद पुरी जी महाराज, हीरापुर वाले, स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी, श्री नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज, स्वामी प्राणवानंद जी महाराज, और अन्य महात्माएं मौजूद थीं।
Also Read: ग्रिस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस का भारत दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक गुरुओं की उपस्थिति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर मां राज राजेश्वरी मन्दिर श्री स्कंदाश्रम ग्यावर मार्ग के श्रीश्रीश्री षडमुखानंद पुरी जी महाराज हीरापुर वाले, श्रीमंत जगतगुरु रामानुजाचार्य सुग्रीव किला पीठाधीश्वर स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी श्रीधाम अयोध्या, श्रीमंत जगतगुरु रामनंद आचार्य, कामद गिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वस्याश्वर्य जी महाराज, श्री नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज जबलपुर, श्री मार्कण्डेय सन्यास आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी प्राणवानंद जी महाराज ओंकारेश्वर, महामंडलेश्वर श्री विष्णु दत्ल जी ब्रह्मचारी महाराज वापोबीधान्न, महामंडलेश्वर स्वामी शांत स्वस्यानंद जी महाराज चार धाम उज्जैन, महंत विद्या चैतन्य जी महाराज स्वामी नारदानंद आश्रम नैमिषारण्य, श्री स्वामी षडमुख अडिकन साधु स्वामी मठ पवनी तमिलनाडु, श्री स्वामी चैतनानंद जी महाराज बणौद गुजरात, श्री पूज्य स्वामी सुरेशानार्य जी महाराज श्रीरंगम मैसूर, पूज्य महामंडलेश्वर केशवदास जी महाराज सरदार नगर सीहोर, श्री पूज्य महामंडलेश्वर रामस्या दास जी महाराज गुजरात, स्वामी बुध्द स्वामी जी कैलाश आश्रम बेंगलुरु, पूज्य माना वाले त्यागी जी महाराज, पूज्य स्वामी विष्णुदास जी महाराज, पूज्य स्वामी मोरकुठी वाले महाराज, पूज्य महंत गिरिराजदास जी महाराज, पूज्य बुद्धा स्वामी जी महाराज मैसूर, पूंजी रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय चरण जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर अवधेश दास जी महाराज, संचालक श्री शैलेन्द्र शास्त्री नैमिषारण्य, श्री कृष्णकांत जी महाराज सहयोग व अन्य मौजूद रहे।
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को देंगे 30,500 करोड़ रुपये की सौगात
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल