चुनाव आयोग ने मांगे दस्तावेज:
चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना के दोनों गुटों से पार्टी के चुनाव चिह्न पर उनके दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा कराने को कहा है| महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद भी शिवसेना की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. शिवसेना में अब चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) के बीच खींचतान शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोनों गुटों से 8 अगस्त तक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों से दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा गया है, जिनमें पार्टी की विधायी और संगठनात्मक इकाइयों से समर्थन का पत्र और विरोधी गुटों के लिखित बयान शामिल हैं. इस सप्ताह शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी का ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न उसे देने का अनुरोध किया था. शिंदे गुट ने इसके लिए लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा में उसे मिली मान्यता का हवाला दिया था.
30 जून एकनाथ शिंदे ने ली थी CM पद की शपथ
गौरतलब है कि शिवसेना पिछले महीने तब दो धड़ों में बंट गई थी जब उसके दो-तिहाई से अधिक विधायकों ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार से बगावत कर दी थी और शिंदे का समर्थन किया था. एकनाथ शिंदे ने 30 जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोग से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बीते मंगलवार को लोकसभा में शिवसेना के 18 में से कम से कम 12 सांसदों ने सदन के नेता विनायक राउत के प्रति अविश्वास जताया था और राहुल शेवाले को अपना नेता घोषित किया था.
More Stories
Uttarakhand Renames Aurangzebpur and 14 Other Places
Empuraan Manufactured Outrage and Tragic Surrender
क्या इतिहास रचेंगे डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई तीसरे कार्यकाल की इच्छा