January 19, 2025

News , Article

fire

शरण में भीषण आग, 3 बच्चों की जलकर मौत; एक बच्ची की स्थिति गंभीर

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में एक दुखद स्थिति उत्पन्न हुई है. शुक्रवार को गांव नवादा बिलसंडी में एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसके कारण तीन बच्चे जिंदा जलकर निधन हो गये हैं. एक और बच्ची भी घायल हो गई है और उसकी स्थिति को गंभीर बताया गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस सूचना के प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच और पड़ताल का काम शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक गांव नवादा बिलसंडी में रामदास का मकान है. उसकी छत पर पुआल रखा था. दोपहर के वक्त किसी तरह उसमें आग लग गई. जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर जाकर गिरा. झोपड़ी के पास कुछ बच्चे लुकाछिपी खेल रहे थे. चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे. कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी ने आग पकड़ ली. मासूम बच्चे लपटों के बीच में फंस गए.

also read: स्वामी प्रसाद मौर्य केस: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब  

त्रासदीपूर्ण आग, बच्चों के जीवन की चीख से गूंथी गहरी कहानी

बच्चों की चीख-पुकार से प्रेरित होकर परिजन और पड़ोसी लोग तत्परता से मौके पर पहुंचे. उन्होंने पानी भरकर बोतलों से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद चार बच्चे दुखद रूप से जल चुके थे. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में तीन बच्चों की जानें मौके पर ही चली गई हैं. चौथी बच्ची को तत्परता से अस्पताल ले जाया गया है और उसकी स्थिति गंभीर है. घटना के बाद परिवार की महिलाएं बहुत दुखी हैं.

also read: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की मांग