हिंदी सिनेमा के अभिनेता रियो कपाड़िया का अचानक निधन हो गया है। रियो कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम कर चुके थे, जैसे कि ‘चक दे इंडिया’ (शाहरुख खान के साथ) और ‘दिल चाहता है’ (आमिर खान के साथ)। उनके दोस्त फैसल मलिक ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। रियो का निधन 13 सितंबर को हुआ, जब उनकी आयु 66 वर्ष थी। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
Also Read : अमेरिका ने तालिबान से अंतरराष्ट्रीय संबंध बेहतर बनाने के प्रयास का किया आह्वान
‘मेड इन हेवन 2’ में आए थे नजर
रियो कपाड़िया को शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘दिल चाहता है’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था। आखिरी बार वह हाल ही में आई प्राइम वीडियो की शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन और जिम सारभ स्टारर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में दिखाई दिए थे।
Also Read: Hindi Diwas: Honoring the Legacy of Hindi Literature
नहीं पता लगा मौत का कारण
रियो कपाड़िया के निधन की खबर की पुष्टि उनके दोस्त फैसल मलिक ने की है। उन्होंने इंडिया टुडे को जानकारी दी कि अब रियो इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की खबर इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। रियो की मौत का कारण अभी भी तक पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा अभिनेता के परिवार ने भी अभी तक उनके अचानक निधन के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
Also Read : Team India hit with fresh injury blow, star pacer set to miss Asian Games
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा