पूनम पांडे का आकस्मिक निधन हो गया है. उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है. सर्वाइकल कैंसर के शिकार थीं और 1 फरवरी की रात उनका आखिरी सफर शुरू हो गया. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की गहरी लहर दौड़ी है और उनकी बोल्ड अदाएं आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं.
also read: आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल
पूनम पांडे ने अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहीं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली थीं, और उनके हर अंदाज के उनके फैंस दीवाने थे. उनसे जुड़ी किसी भी खबर को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. लोगों के सामने पूनम हमेशा खुशमिजाज अंदाज में रहती थीं, लेकिन अपनी जिंदगी में उन्होंने कई दुखों का सामना किया था. इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने बेहद स्ट्रगल किया था.
पूनम पांडे: बदलते जीवन की कहानी, लॉकअप में दिलों को छू गई उनकी कहानी
पूनम पांडे, कंगना रणौत के शो लॉकअप में हिस्सा लेने वालीं, ने अपनी लाइफ के तमाम खुलासे किए. उनकी शादी सैम बॉम्बे के साथ मुंबई में गुपचुप तरीके से हुई थी, लेकिन शादी ज्यादा दिल तक नहीं चली थी. उन्होंने पुलिस में शिकायत की कि उनके पति ने उन्हें बुरी तरह से मारा.
11 मार्च 1991 को कानपुर में जन्मीं पूनम पांडे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स के रूप में उन्हें पहचान मिली. मॉडलिंग के दिनों में फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आई थीं. साल 2013 में पूनम पांडे ने फिल्म ‘नशा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उनका नाम बोल्डनेस और विवादों से जुड़ा हुआ है.
विवादों का सिलसिला और बोल्ड बयानों की झलक, एक सबसे हटकर एक चरित्र
पूनम पांडे के विवादों की बात करें तो, साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय टीम जब सारे मैच जीत रही थी तो उन्होंने ने एलान किया था कि अगर टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया तो वह बिना कपड़ों के नजर आएंगी. अपने इस बयान से वह खूब चर्चे में आ गई थीं. इसके अलावा एक बार सनी लियोनी से खुद की तुलना करने को लेकर भी वह भड़क गई थीं.
इसके अलावा पूनम उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपना बाथरूम डांस वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया था. इस वीडियो में वह बाथरूम में डांस करती हुई नजर आ रही थीं. इस वीडियो के बाद पूनम काफी विवादों में फंस गई थीं और इसके चलते यूट्यूब ने उनका वीडियो ब्लॉक भी कर दिया था. पूनम पांडे आखिरी बार कंगना के शो लॉक अप में नजर आई थीं.
also read: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा, पीएम मोदी को छोड़कर सबका टिकट काटने जा रही भाजपा
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल