शुक्रवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ घटित हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। हालांकि, उनके इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हल्लन मंजगाम जंगल में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 3 जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Also Read: Maharashtra man loses Rs 2.24 crore to insurance fraud in Raigad
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 5 मई को आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हो गए थे। कांडी के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा ट्रक पर हमला, 5 जवान शहीद; ग्रेनेड फेंकने का आरोप
Also Read: कोटा: एक और छात्र ने की खुदकुशी
20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसके परिणामस्वरूप ट्रक में आग लग गई और इस घटना में झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए। इन शहीदों में से 4 जवान पंजाब से थे और 1 जवान ओडिशा के निवासी थे। इस हमले के पीछे अज्ञात आतंकियों द्वारा ट्रक पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप भी था, जिससे आग लगी थी।
1 जनवरी से 5 जुलाई तक 24 से ज्यादा ऑपरेशनों में 27 आतंकी मारे गए। इनमें से 8 स्थानीय आतंकी थे और 19 विदेशी आतंकी थे। वहीं, 2022 में 125 आतंकी मारे गए थे, जिनमें से 91 स्थानीय थे और 34 विदेशी थे।
Also Read:
कुलगाम से लापता हुआ सेना का जवान जावेद अहमद वानी शुक्रवार (4 अगस्त) को मिल गया। कश्मीर पुलिस के ADGP विजय कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल चेकअप के बाद उससे पूछताछ शुरू की जाएगी।
जावेद अहमद 29 जुलाई को लापता हुआ था। माना जा रहा था कि आतंकियों ने उसे उसकी गाड़ी से किडनैप कर लिया था। कार में खून के निशान भी मिले थे। वानी की पोस्टिंग लेह में है।
Also Read: PM Modi set to inaugurate renovation of 508 railway stations at cost of Rs. 24,470 crore
More Stories
Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office
Arvind Kejriwal Lists 7 Demands From Centre to Aid Middle Class
Nepal sharply hikes permit fee for Everest climbers