December 23, 2024

News , Article

इंस्टाग्राम पर कोहली के विराट फॉलोअर्स:आंकड़ा 20 करोड़ पार

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला भले ही मैदान पर खामेश हो, लेकिन वे सोशल मीडिया में खूब चौके-छक्के जमा रहे हैं। पिछले दो साल में उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में बड़ी पारी खेली है।इस प्लेट फार्म में विराट कोहली के 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। वे 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं।

विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की बात करें तो दुनिया भर के खिलाड़ियों में सबसे ऊपर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है। उनके 451 मिलियन (45.1 करोड़) फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के बाद नंबर आता है अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी का। मेसी को 334 मिलियन (33.4 करोड़) फैन्स फॉलो करते हैं।