भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड है।यही नहीं वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इस वक्त पहले पायदान पर विराजमान हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
कंगारू टीम के खिलाफ टी20 प्रारूप में विराट कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ अब तक 19 मैचों की 18 पारियों में 59.83 की औसत से 718 रन बनाए हैं। इनमें 7 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है। इस टीम के खिलाफ रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं और एक शतक व दो अर्धशतक भी लगाया है। गप्टिल का इस टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर 105 रन है।
T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
विराट कोहली- 19 मैच- 718 रन
मार्टिन गप्टिल- 13 मैच- 463 रन
क्रिस गेल- 14 मैच- 420 रन
जोस बटलर- 12 मैच- 392 रन
बाबर आजम- 8 मैच- 383 रन
More Stories
Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office
Arvind Kejriwal Lists 7 Demands From Centre to Aid Middle Class
Nepal sharply hikes permit fee for Everest climbers