देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज यानी 18 जुलाई को मतदान हो रहा है. इस मतदान में 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे. चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत के आसार ज्यादा हैं. अगर ऐसा होता है तो वह राष्ट्रपति पद बैठने वाली पहली आदिवासी महिला होंगी. उन्हें करीब 27 दलों का समर्थन है. विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं, जिन्हें करीब 14 दलों का समर्थन दिख रहा है. 21 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी. देश की पहली महिला राष्ट्रपति होने का गौरव प्रतिभा पाटिल को हासिल है जो 2007 में शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनी गईं थीं.
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में मतदान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. संसद भवन परिसर में मानसून सत्र के शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के तमाम वरिष्ठ मंत्री व सांसद ही नहीं, विपक्ष के नेता-सांसद भी अपने वोट डालेंगे.
UP के विधायकों के वोट की वैल्यू ज्यादा
उत्तर प्रदेश के एक विधायक के वोट की वैल्यू सबसे अधिक 208 है. इसके बाद झारखंड और तमिलनाडु के विधायकों के वोट की वैल्यू 176 है, तो महाराष्ट्र के विधायकों के वोट की वैल्यू 175 है. सिक्किम के एक विधायक के वोट की वैल्यू सिर्फ 7 है जो पूरे देश में सबसे कम है.
कौन कौन करेगा मतदान राष्ट्रपति के चुनाव के लिए
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों के विधानसभा के सदस्य वोट डालते हैं. 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में से 233 सांसद ही वोट डाल सकते हैं. 12 मनोनीत सांसद इस चुनाव में वोट नहीं डालते हैं. इसके साथ ही लोकसभा के सभी 543 सदस्य वोटिंग में हिस्सा लेंगे. सभी राज्यों के कुल 4 हजार 33 विधायक भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालेंगे. इस तरह से राष्ट्रपति चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 4809 होगी.
More Stories
U.S. 2024 Election: Voters to cast presidential ballots soon
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो