ललित मोदी, जिन्होंने वानुआतु की नागरिकता हासिल की थी, अब मुश्किल में पड़ गए हैं। वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को नागरिकता आयोग को निर्देश दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जाए। सरकार का मानना है कि प्रत्यर्पण से बचने के प्रयास के चलते उन्होंने इस देश की नागरिकता ली थी, जो वैध कारण नहीं माना जा सकता।
Also Read: Unbeaten and unputdownable: India win Champions Trophy
ललित मोदी पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप
ललित मोदी कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए भारत में वॉन्टेड है. वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने देश के नागरिकता आयोग से ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने को कहा है. पीएम ने कहा कि उनके आवेदन के दौरान इंटरपोल स्क्रीनिंग सहित सभी मानकजांचों में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ, मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने दो बार मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को सबूत की कमी के कारण खारिज कर दिया है. इस तरह के किसी भी अलर्ट से मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही अस्वीकार कर दिया जाता.
Also Read: ‘Silent hero’ Shreyas Iyer was brilliant throughout: Rohit Sharma credits India batter
More Stories
तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट, मोबाइल भी छीन ले गए
NEP Row Stalin Slams Pradhan, Lok Sabha Disrupted
Vanuatu PM Cancels Lalit Modi’s Passport After Interpol Alert Rejected