त्रिपुरा राज्य इस समय गंभीर बाढ़ से जूझ रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए सेना और एनडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। सेना ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने त्रिपुरा में 330 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। इसके साथ ही असम राइफल्स के जवानों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। त्रिपुरा में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, और कई लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ के कारण 65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और वे 450 राहत शिविरों में आश्रय ले रहे हैं।
भारतीय सेना ने त्रिपुरा में ‘ऑपरेशन जल राहत’ के तहत 330 से अधिक लोगों को बचाया
सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में भारतीय सेना ने लिखा कि ‘त्रिपुरा में ऑपरेशन जल राहत के तहत राहत और बचाव अभियान के दौरान 330 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। असम राइफल्स के 21 सेक्टर मुख्यालय के तहत आने वाली 18 असम राइफल्स की दो टुकड़ियों को बाढ़ प्रभावित अमरपुर, भामपुर, बिशलगढ़ और रामनगर में तैनात किया गया है। सात नागरिकों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है।’
Also Read: Zomato Discontinues ‘Legends’ Intercity Food Delivery Service Effective Immediately
वहीं बाढ़ग्रस्त इलाकों का आज सीएम माणिक साहा ने हवाई सर्वे किया। मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा से बाढ़ग्रस्त गोमती और दक्षिण त्रिपुरा के इलाकों का दौरा किया। बाढ़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित होना पड़ा है। बाढ़ के हालात को देखते हुए सीएम माणिक साहा ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
Also Read: Bharat bandh: Dalit, Adivasi groups launch nationwide strike today
केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में बाढ़ की स्थिति पर गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री माणिक साहा से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘त्रिपुरा के सीएम से बात की, और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय सरकार की मदद के लिए नावों और हेलीकॉप्टरों के अलावा एनडीआरएफ की टीमों को भेजा है। आवश्यकता पड़ने पर केंद्र से हर संभव सहायता दी जाएगी। मोदी सरकार संकट की इस घड़ी में त्रिपुरा में हमारी बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़ी है।’
Also Read: Consecutive earthquakes strike Jammu and Kashmir’s Baramulla, no damage reported
More Stories
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’