December 22, 2024

News , Article

sudhir chaudhary

हेमंत सोरेन पर टिप्पणी के लिए न्यूज एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जनता मुख्यमंत्री (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया है। उन्हें 31 जनवरी को भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान, ईडी द्वारा सोरेन की गिरफ्तारी के बाद, एक आदिवासी समूह ने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ एक टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

Also Read: भारतीय पर्यटक अब पेरिस में एफिल टॉवर के लिए यूपीआई से खरीद सकते हैं टिकट

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज की है। आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची के एसटी/ एससी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दरअसल, पत्रकार चौधरी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ एक खबर चलाई जिसमें उन्होंने उनके लिए अभद्र भाषा को प्रयोग किया गया। इसी बात को लेकर उनपर कार्रवाई की मांग की गई।

Also Read: आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

सुधीर चौधरी ने हेमंत सोरेन पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

एफआईआर में कहा गया है कि आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने अपनी खबर में कहा है कि हेमंत सोरेन को चार्टर प्लेन और सुविधायुक्त जिंदगी जीने की आदत लग गयी है। पर सीएम पद जाने के बाद हालात बदल गए हैं। अब उन्हें जंगल में आदिवासी की तरह रहना पड़ेगा। जैसा वे 30-40 साल पहले रहा करते थे। उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा। आदिवासी समाज को एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में हिंदी न्यूज चैनल आज तक के प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के एंकर सुधीर चौधरी द्वारा यह टिप्पणी की गई।

Also Read: Champai Soren takes oath as Jharkhand CM

शिकायत में कहा गया कि ऐसा लगता है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष में ग्रसित एक व्यक्ति है, जिनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली होता है। उनके इस अभद्र टिप्पणी से पूरा आदिवासी समाज आहत है। हम लोग उनको बताना चाहते हैं की आदिवासी समाज जंगली नहीं है। आज देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं जो देश के पूरे जूडिशियल सिस्टम की अभिभावक भी हैं।

Also Read: झारखंड में सीएम पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन, 10 दिन में साबित करना होगा बहुमत