हैदराबाद में सचिवालय की इमारत में शुक्रवार तड़के आग लग गई और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हैदराबाद पुलिस ने बताया है कि आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लकड़ी का काम करते वक्त लगी। ग्राउंड फ्लोर पर भारी मात्रा में रखे गए प्लास्टिक के सामानों में आग लगी जिसने थोड़ी देर में भीषण रूप ले लिया। छत से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियों ने आपात स्थिति पर तुरंत एक्शन लिया जिसके बाद आग को फैलने से रोका जा सका।
आग लगने के सटीक कारणों के संबंध में फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का मानना है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लकड़ी का काम करने के दौरान लगी। बता दें कि मुख्यमंत्री KCR ने 17 जनवरी को नए सचिवालय के उद्घाटन की बात कही थी लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था।
More Stories
Manipur BJP MLAs urge Centre to ban Kuki militants
Delhi AQI reaches 500, delaying trains and flights; schools and colleges go online
यूपी: बसपा से BJP की मुश्किलें बढ़ीं, वोट जातीय ध्रुवीकरण पर निर्भर