January 22, 2025

News , Article

TMKOC- Roshan Singh Sodhi

अब तक नहीं मिले ‘तारक मेहता के सोढ़ी’ एक्टर गुरुचरण सिंह, इंतजार में बूढ़े पिता बेहाल

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते कई दिनों से लापता है. पुलिस उन्हें ढूंढने की तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन एक्टर को लेकर अब तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. गुरुचरण के अचानक यूं गायब होने से परिवार काफी दुखी है. एक्टर के फैमिली मेंबर्स उनके सही सलामत घर लौटने की आस में प्रार्थना कर रहे हैं. एक्टर के पिता ने अब एक बार फिर बेटे को लेकर फिर से चिंता जाहिर की है.

Also Read: ED Conducts Raids At Several Locations In Maharashtra In Rs 100 Crore Ponzi Scam

गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने अपने बेटे के गुमशुदा होने से पहले उनके साथ बिताया हुआ आखिरी दिन याद किया.TOI संग बातचीत में उन्होंने बताया कि दिल्ली में गुरुचरण ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने बेटे संग घर में ही टाइम स्पेंड किया था. गुरुचरण ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की थी. 

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मुकदमा

एक्टर के पिता बोले- कोई खास सेलिब्रेशन नहीं हुआ था. लेकिन हम सभी घर में एक साथ थे, इसलिए काफी अच्छा लगा. अगले दिन वो मुबंई जाने वाला था. जो भी हुआ है वो बहुत ज्यादा शॉकिंग है. हमें समझ नहीं आ रहा कि हम इससे कैसे डील करें. हम सब बहुत ज्यादा परेशान हैं. 

Also Read: Pune: ‘Stalker’ attacks student & her family with cutter

गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी

गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. वो ना दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और ना ही मुंबई. बेटे के ना मिलने पर एक्टर के पिता ने 25 अप्रैल को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी.

Also Read: Cricket’s Iconic Jersey Numbers: A Legacy That Endures

जांच के दौरान बीते दिनों पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज भी लगी थी. एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा गया. गुरुचरण ने दिल्ली में ATM से लगभग 7 हजार रुपए भी निकाले थे. 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन फिर वो स्विचड ऑफ बताने लगा.

Also Read: CBSE 10th, 12th Results To Be Out After May 20

पुलिस छानबीन में ये भी कयास लगाया कि एक्टर ने खुद ही अपने लापता होने की साजिश रची है. हालांकि, गुरुचरण को लेकर कोई ठोस सबूत या जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. एक्टर का परिवार और उनके फैंस एक्टर के घर लौटने के इंतजार में हैं. 

Also Read: Honoring Hamida Banu: India’s First Female Wrestler