सिंगर दलेर मेहंगी का हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को दलेर मेहंगी समेत तीन लोगों के फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर नियोजन संबंधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जिला नगर नियोजक (डीटीपी) अमित मधोलिया ने कहा, ये झील के जलग्रहण क्षेत्र में बने अनधिकृत फार्महाउस थे. इन तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है. इन्हें बिना किसी अनुमति के अरावली रेंज में बनाया गया था. सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश का पालन करते हुए पुलिस की मदद से तीनों फार्महाउसों के खिलाफ अभियान चलाया गया. सदर सोहना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम वहां तैनात की गई थी.
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर पुष्टि की कि तीन फार्महाउस में से एक गायक दलेर मेहंदी का है जो करीब डेढ़ एकड़ में बना है.
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
मौसम: उत्तर-पश्चिम प्रदेश व मध्य भारत में बारिश, पूर्वी भारत में 15 मई तक लू
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान