प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी का प्रतीक दिखाकर ट्रेन को शुभारंभ किया। इस पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक की यातायात की शुरुआत होगी। पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में यात्रा के दौरान स्कूली छात्रों से बात की। वहीं एनसीईआरटीसी में काम करने वाले मजदूर पीएम के साथ सफर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रैपिड रेल में एनसीईआरटीसी में काम करने वाले मजदूरों ने भी सफर किया। उनके साथ ट्रेन में स्कूली बच्चे सवार थे।
हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम मोदी ने ऑनलाइन टिकट खरीदा और रैपिडएक्स ट्रेन के पहले यात्री भी बनें। उनके साथ ट्रेन में स्कूली बच्चों ने भी टिकट खरीदा।
Also Read: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक वायरल ट्वीट किया… ‘हम अलग हो गए हैं’
प्रीमियम कोच में तैनात सहायक
यात्रियों की सहायता के लिए प्रीमियम कोच में एक-एक सहायक तैनात रहेंगे। जरूरत के लिए यात्री इन्हें बुलाकर मदद ले सकेंगे। स्टैंडर्ड कोच में सहायक तैनात नहीं होंगे, लेकिन किसी आपात स्थिति में यात्री इन्हें बुला सकेंगे।
Also Read: गाजा चर्च परिसर में इजरायली हमले में कई लोगों की हुई मौत और कई घायल
डिस्प्ले स्क्रीन
रैपिडएक्स ट्रेन के प्रीमियम कोच में दो डिस्प्ले स्क्रीन लगे हैं। इन स्क्रीनों में ट्रेन की गति और जानकारी की प्रदर्शनित की जाएगी, जिसका अनुपालन हवाई जहाजों के स्क्रीनों के साथ होगा। इसके साथ ही, ट्रेन की वर्तमान स्थिति भी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी, जिससे यात्री को पता चलेगा कि ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है।
Also Read: US Navy intercepts drones and missiles ‘possibly’ fired at Israel from Yemen
मरीजों के लिए स्ट्रेचर
देश की पहली सेमी हाईस्पीड में मरीजों के लिए स्ट्रेचर होगी। उनके लिए अलग स्थान चिह्नित किया गया है। पहली बार की गई इस व्यवस्था से मेरठ या गाजियाबाद से रेफर किए गए मरीजों को दिल्ली ले जाना और लाना आसान होगा। मेरठ से अक्सर मरीज दिल्ली के लिए रेफर किए जाते हैं। मेट्रो रेल समेत किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में अभी तक मरीजों को लाने-ले जाने की सुविधा नहीं है। ऐसे में मरीजों को लोग अपने निजी वाहनों से और गंभीर मरीजों को एंबुलेंस की मदद से दिल्ली के बड़े अस्पतालों में ले जाते हैं। रैपिडएक्स में यह सुविधा मौजूद होगी। दिल्ली में स्टेशन पर उतरकर एंबुलेंस की मदद से मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा।
Also Read: Hardik Pandya won’t play IND vs NZ World Cup clash
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case