ओडिशा ट्रेन हादसे के मामले में सात रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। बालासोर (ओडिशा) ट्रिपल ट्रेन हादसे में CBI ने इससे पहले तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
इनमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं। कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का आरोप है. इस हादसे में 293 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, अगर अधिकारी सतर्क होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था। रेलवे ने अब तक सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें से तीन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। मिश्रा ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, नियमों के अनुसार, 24 घंटे के लिए गिरफ्तार किए गए कर्मचारी को निलंबित कर दिया जाता है।
इससे पहले, सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया था। उन्हें बुधवार से सीबीआई ने चार दिन की और रिमांड पर लिया है।
ओड़िशा ट्रेन हादसे के बारे में जानकारी:
ओड़िशा राज्य में घटित एक रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई और कई घायल हो गए। हादसा ढेला जिले के निकट रायगडा स्थानक पर बर्था एक्सप्रेस ट्रेन और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के टक्कर के कारण हुआ। इसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के डिब्बे उछाले गए और धारणात्मक मार्ग पर बहुत सारे यात्री फंस गए।
यह दुर्घटना रेल सुरक्षा की एक गंभीर समस्या को उजागर करती है। इस घटना के पश्चात ओड़िशा सरकार ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया और रेल सुरक्षा को सुधारने के लिए निर्देश जारी किए।सुरक्षा के मामलों में और सुरक्षा उपकरणों के उपयोग में वृद्धि की जरूरत है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं और हादसे आगे से रोके जा सकें।
Read: Google Doodle celebrates popular South Asian street food ‘pani puri’
More Stories
Putin to Visit India Soon, First Since Ukraine War
पप्पू यादव को ओम बिरला ने दी फटकार, सदन की मर्यादा की याद दिलाई
साउथ कोरिया कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा बेबी ‘सप्लायर’