‘मैं अजामोव माशाहोन्त हूं। मेरा 1992 में जन्म हुआ है। मैंने अप्रैल 2022 में ISIS सरगना युसुफ ताजिके के सामने शपथ ली थी। फिर 2022 में तुर्की से स्पेशल ट्रेनिंग ली। इसके बाद युसुफ ताजिके के आदेश पर रूस आ गया और यहां से भारत जाना था। वहां पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए एक शख्स मुझे हमले के लिए जरूरी सामान देता, ताकि पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वालों से बदला लिया जा सके।’
ये बात रूस में गिरफ्तार हुए IS आतंकी अजामोव माशाहोन्त ने कही, जिसे रूसी सुरक्षा एजेंसी FSB ने गिरफ्तार किया है। भास्कर एक्सप्लेनर में इस आतंकी के बयान और अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर जानेंगे कि पैगंबर का अपमान करने वाले BJP नेता पर हमले का प्लान क्या था?
रूसी सुरक्षा एजेंसी फेडरल सेक्योरिटी सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी अजामोव उज्बेकिस्तान का नागरिक है। वो टेलीग्राम के जरिए आतंकी सगंठन ISIS के संपर्क में आया। इसी प्लेटफॉर्म पर उसकी आतंकियों से बात शुरू हुई।
More Stories
Priyanka Chopra sells four Mumbai apartments for ₹16.17 crore.
CT 2025 मोहम्मद शमी पर विवाद, मौलवियों ने बताया गुनाहगार
बिजली विभाग ने 211 करोड़ खर्च कर कमाए 28 करोड़, 45 दिन में 3.20 करोड़ यूनिट से रोशन हुआ महाकुंभ