उत्तर प्रदेश के नोएडा में पालतू कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने की कई घटनाओं के बीच नोएडा अथॉरिटी ने कई अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत अब पालतू कुत्ते या बिल्ली द्वारा किसी को काटे जाने या किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने पर मालिक को हर्जाने के तौर पर 10 रुपये देने होंगे।
साथ ही कुत्ते से घायल हुए पीड़ित के इलाज का पूरा खर्च भी मालिक को वहन करना होगा। नोएडा अथॉरिटी की 207वीं बोर्ड की बैठक में आवारा/पालतू कुत्तों/ पालतू बिल्लियों के संबंध में नीति निर्धारण के तहत ये निर्णय लिए गए। नए फैसले के अनुसार अब पालतू कुत्ते द्वारा सार्वजनिक स्थल पर गंदगी किये जाने पर उसकी सफाई की जिम्मेदारी पशुपालक की होगी।
गाजियाबाद में भी दिए जा चुके हैं कई दिशा-निर्देश
गौरतलब है कि हाल के दिनों में नोएडा सहित गाजियाबाद और कुछ अन्य जगहों पर पालतू कुत्ते द्वारा किसी पर हमला करने या काटने की कई खबरें आई हैं। इसी के तहत पिछले महीने गाजियाबाद नगर निगम ने पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसी खूंखार प्रजातियों के कुत्तों को पालने पर पाबंदी लगा दी थी। एक नवंबर से गाजियाबाद शहर में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया जा चुका है और कुत्ता मालिकों को दो महीने के अंदर पंजीयन कराना होगा। इसके अलावा, बहुमंजिला इमारतों से कुत्ते को बाहर ले जाने के लिए सिर्फ सर्विस लिफ्ट का ही इस्तेमाल करना होगा।
More Stories
Goa Temple Stampede: 6 Dead, Several Injured in Tragic Incident
मध्य प्रदेश में 3 साल की बच्ची वियाना ने ली समाधि, दुनिया की सबसे कम उम्र की संन्यासिनी बनीं
भारत से डरा पाकिस्तान, शरीफ ने राष्ट्रपति से की मुलाकात