December 23, 2024

News , Article

MP bus accident

मध्य प्रदेश: ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस ब्रिज के नीचे गिरी, 2 की मौत और 40 घायल

राजगढ़ जिले के पचोर में आगरा-मुंबई हाइवे पर एक यात्री बस हाइवे पर पुलिया से नीचे जा गिरी. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए. घटना मंगलवार रात्रि 1 बजकर 15 मिनट की है.

Also Read: पुणे: 2 लोगों की जान लेने वाले पोर्श केस में नाबालिग का पिता अरेस्ट, लड़के पर भी बालिग की तरह चलेगा केस

सूचना मिलते ही पचोर थाना प्रभारी आकांशा शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचने पर थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों से घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया. बस में करीब 42 यात्री सवार थे.  

Also Read: MSBSHSE HSC Result to be out tomorrow

बस हादसा: दो की मौत

थाना प्रभारी आकांशा शर्मा ने बताया, बस (UP-78-GT-3394) हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हरिओम पिता हसरत सिंह कुशवाह निवासी भटोली जिला अशोकनगर का रहने वाला है. दूसरा मृतक अभी अज्ञात है. वहीं, घायलों को पचोर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया. 22 घायलों को शाजापुर जबकि 5 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया है. जबकि 10 घायलों को ब्यावरा भेजा गया और तीन पचोर में उपचाररत हैं. 

Also Read: UP: Rs 99,99,94,95,999.99 Credited In Account After Bank Software Goes Wrong

घटना के बाद से ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस अशोकनगर बस मालिक से बातचीत कर पूछताछ कर रही है. पचोर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ पुष्पराज सिंह परमार ने बताया कि बालाजी बस सर्विस की बस पलट गई. इसमें दो की मौत हो गई जबकि 40 घायलों को पचोर अस्पताल लाया गया था. 

Also Read: 25 दिन बाद घर लौटे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह