मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार की सुबह होने वाली भस्म आरती में, भगवान महाकाल ने हजारों श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के रूप में दर्शन दिए। महाकालेश्वर मंदिर में 4:00 बजे भगवान महाकाल के पट खुले, जिसके बाद उनका जल अभिषेक हुआ और विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों ने प्रभु श्रीराम के रूप में देखकर आनंदित होकर भस्म आरती का समर्थन किया।
Also read: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड जनवरी या फिर अगले महीने होंगे जारी
भगवान महाकाल का सुंदर अलंकार
12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में, सुबह 4:00 बजे होने वाली भस्म आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने महाकाल और प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। श्रृंगार इतना सुंदर था कि श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं सके। नंदी के पास बैठे श्रद्धालु ने आरती के समय फुलझड़ी जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया। महाकाल मंदिर के पंडित पुजारी ने पास में राम-लक्ष्मण-सीता की एक मूर्ति भी स्थापित की थी। भस्म आरती के बाद, बाबा महाकाल ने शेषनाग और मां गंगा के नए मुकुट को धारण किया और नए आभूषण भी पहने। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन से लाभ उठाया। इस समय मंदिर क्षेत्र पूरी तरह से जय श्री महाकाल और जय श्री राम की शोभा से भर गया।
More Stories
Putin to Visit India Soon, First Since Ukraine War
पप्पू यादव को ओम बिरला ने दी फटकार, सदन की मर्यादा की याद दिलाई
साउथ कोरिया कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा बेबी ‘सप्लायर’