गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में एक बड़ी कटौती की गई है, जो ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर गैस उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है. इस कटौती का लाभ देशभर के सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर लेते हैं. मंगलवार को मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती को मंजूरी दी है, जिसकी पुष्टि कैबिनेट द्वारा भी हुई है. इस नई कीमतों का प्रभाव 30 अप्रैल से आने वाले है. इस कदर की कटौती से लगभग 30 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा. साथ ही, उज्जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे.
Also Read: US state of Georgia officially declares October as ‘Hindu Heritage Month’
LPG: सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत बड़े फायदे की पुष्टि
सरकार पिछले कई दिनों से रसोई गैस कीमतों की समीक्षा कर रही थी. अब कैबिनेट ने बड़ी छूट दे दी है. इसके अलावा उज्जवला के तहत इसमें अतिरिक्त फायदा मिलेगा. 200/सिलेंडर की कटौती को मंजूरी दी गई है. इसका फायदा आम गैस उपभोक्ताओं को तो मिलेगी ही, साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर लाभार्थियों को मिलेगा. उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होगा. क्योंकि, उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए की सब्सिडी पहले ही मिलती है.
Also Read: Tribunal awards Rs 1.36 cr compensation to kin of man killed in road accident
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले 6 महीने में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई थी. अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए थी. वहीं, मुंबई में भाव 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए है. मार्च 2023 के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder price) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था. वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है.
Also Read: National Sports Day: Honoring Athletes and Inspiring Futures
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case