कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के डॉक्टर्स मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे, जिसके दौरान उन्होंने अपनी सेवाएं स्थगित रखी. हालांकि, अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रखी गईं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर डॉक्टर्स में गहरा आक्रोश है, और न्याय की मांग के लिए वे देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम किए गए थे ताकि मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न हो. लेकिन ये व्यवस्थाएं अपर्याप्त साबित हो रही हैं, और इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव-बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से राहत
बेहतर सुरक्षा की मांग पर डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल
डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के मद्देनजर बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग को लेकर डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. जिसके कारण दिल्ली सरकार के कई अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले मरीजों को सोमवार को बिना चिकित्सकीय परामर्श के लौटना पड़ा. दिल्ली के कई अस्पतालों में आज भी हड़ताल है. कल की तरह आज भी मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतें उठानी पड़ेगी. मरीज और उनके परिजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों से सुबह पांच बजे से ही कतार में लगने के लिए आ गए थे. लेकिन डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते उन्हें इलाज नहीं मिल पाया.
Also Read: Maharashtra Signs Rs 24,631 Crore Hydro Power Project Agreements
बदरपुर बॉर्डर से एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए आए मोहम्मद वकील ने कहा, ‘मैं सुबह-सुबह यहां आया हूं. मेरे कान में समस्या है.’ मरीज (24) ने कहा, ‘मुझे एक सप्ताह बाद आने को कहा गया है क्योंकि चिकित्सक हड़ताल पर हैं. मुझे सलाह दी गई कि मैं समाचारों पर नजर रखूं कि हड़ताल कब खत्म होती है.’ केंद्र द्वारा संचालित अस्पतालों एम्स, आरएमएल अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल सहित दिल्ली के कई अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ‘फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (एफओआरडीए) के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
Also Read: Pokemon में ‘मिस्टी’ और ‘जेसी’ की आवाज देने वाली ‘Rachael Lillis’ का हुआ कैंसर से निधन
दिल्ली के किन अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं प्रभावित
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एक बयान में बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान में शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं. आरडीए के अनुसार, अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान सभी बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी), ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो कि आपात चिकित्सा वाले रोगियों को परेशानी न हो. फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर यह कदम उठाया है.
Also Read: ‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक, जहरीले और विनाशकारी हैं…’: BJP MP कंगना रनौत
चंडीगढ़ के डॉक्टर हड़ताल पर
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डॉक्टर्स भी कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर घटना के विरोध में सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टर्स की ये हड़ताल आज भी जारी है. चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि हालांकि वैकल्पिक सेवाएं रोक दी गई हैं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद पीजीआईएमईआर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के साथ रोगी देखभाल सेवाएं चलाने के लिए योजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं, लेकिन बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं कम कर दी जाएंगी तथा संबंधित विभागों में केवल पुराने रोगियों का ही पंजीकरण किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) द्वारा देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान पर किया गया.
एमपी और महाराष्ट्र में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च
मध्य प्रदेश में महाराजा यशवंतराव अस्पताल के डॉक्टरों ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के रेप और मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. वहीं मुंबई के भी कई अस्पतालों में घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. इसके अलावा यूपी, बिहार, राजस्थान और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों में भी डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाला. मुंबई के कई बड़े अस्पतालों में आंदोलन रखा गया है, जहां सारे डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठने वाले हैं. प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की भयानक और भयावह हत्या के खिलाफ आज मुंबई के जे जे अस्पताल, सायन अस्पताल, नायर अस्पताल, केईएम अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया जाने वाला है.
Also Read: Neuralink: The Future of Brain-Computer Interfaces
केरल में भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन
केरल के डॉक्टरोंं ने भी इस घटना के खिलाफ सोमवार से राज्य भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टर्स का ये प्रदर्शन अभी भी जारी है. सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के संगठन ‘केजीएमसीटीए’ ने पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला रेप मर्डर घटना की कड़ी निंदा की. संगठना का कहना है कि इस जघन्य घटना के खिलाफ डॉक्टर केरल में भी विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक कि इंसाफ नहीं मिलता.
More Stories
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’