उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सक्षम अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। बुधवार को एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma) को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि अंजलि विश्वकर्मा विदेश में लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर आईपीएस बनीं। वह यूपी पुलिस की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में गिनी जाती हैं और अपनी कार्यशैली के अलावा अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दरअलस अंजलि विश्वकर्मा 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी है। अंजलि अभी तक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थी, लेकिन बुधवार को हुए तबादले के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।
Also Read:- सोने की कीमतें उछलीं, US फेड ने दरें स्थिर रखीं, 50bps कटौती संभव
विदेश की नौकरी छोड़ IPS बनने का सफर
अंजलि यूपी पुलिस की तेज तर्रार युवा महिला अफसर है। उन्होंने अपने इस छोटे कार्यकाल में कई केस सॉल्व किए हैं। महिला क्राइम के खिलाफ भी उन्होंने अभियान चलाया है। यही वजह है कि उन्हें एक के बाद एक नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
Also Read:- अक्षय कुमार की इस सुपरहिट फिल्म को जया बच्चन ने बताया फ्लॉप
बता दें, उत्तराखंड की रहने वाली अंजलि विश्वकर्मा का जन्म 11 जनवरी 1993 में हुआ था। उन्होंने 12वीं में उत्तराखंड में टॉप किया था। पढ़ाई में अच्छी होने के चलते अंजलि विश्वकर्मा ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया हैं। उन्होंने करीब 6 देशों में काम किया है। अंजलि ने ऑयल कंपनी में काम किया है, जहां उन्हें 4 लाख रुपये महीना यानी 48 लाख रुपये का पैकेज था। वहीं न्यूजीलैंड में नौकरी के दौरान उन्हें आईपीएस बनने की ठानी और लाखों का पैकेज छोड़ आईपीएस की तैयारी की। पहली बार में सफ़लता ना मिलने के बाद उन्होंने 2020 में परीक्षा क्रैक की और 2021 बैच की आईपीएस बन गई थी।
Also Read:- दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, और गर्मी तेजी से बढ़ेगी
More Stories
‘अक्षय कुमार दोस्त नहीं, सिर्फ सहकर्मी हैं’ परेश रावल ने अपने कमेंट पर दी सफाई
Air Sirens In Chandigarh Again
Central Railway Disruption: Girder Glitch Halts Services Between Thane and Airoli