गुजरात विधासनभा चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने रिकॉर्ड सीट पाकर एकबार फिर अपना किला बचा लिया है। इस बार तो रिकॉर्ड सीट हासिल हुई है। साल 2002 में भाजपा को 182 में से 127 सीट मिली थी। इस बार यह आंकड़ा 150 के करीब जाता दिख रहा है। इन चुनावों में वैसे तो कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन सारी निगाहें जामनगर उत्तर पर थी। यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी की उम्मीदवार थीं।
भाजपा उम्मीदवार रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार करशनभाई करमूर को 50 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। इस जीत के बाद रिवाबा और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने रोड शो भी किया। जामनगर की जनता को इस प्यार और दुलार के लिए धन्यवाद किया। मीडिया से बात करते हुए रिवाबा ने कहा, ‘गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।’
More Stories
3 Million Indians Active on Extramarital App Gleeden, Bengaluru Tops with Most Users
Uttarakhand implements the Uniform Civil Code, introduces UCC portal
भारतीय सेना के अभियान में हथियार बरामद, तीन उग्रवादी गिरफ्तार