May 26, 2025

Central Times

Most Trusted News on the go

Earthquake in Tibet

भूकंप से तिब्बत में तबाही, 53 लोगों की मौत-62 घायल

मंगलवार को तिब्बत और नेपाल में सूर्योदय के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए. भारत और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके आए, जिनका केंद्र तिब्बत था, जहां 7.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। चीन के अनुसार, नेपाल सीमा के पास तिब्बत में आए इस भूकंप में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 62 लोग घायल हुए हैं.

Also Read: Two HMPV Cases Reported in Nagpur, India’s Tally Rises to 7

तिब्बत में भूकंप शिगाजे शहर में आया. शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. यूएसजीएस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए.

Also Read: महाराष्ट्र के नागपुर में मिले एचएमपीवी के 2 मरीज

नेपाल में भूकंप से घबराए लोग, 2015 के भीषण भूकंप की यादें ताजा

भूकंप सुबह करीब 6:52 बजे आया. नेपाल के काठमांडू, धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं उत्तर भारत के भी कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि भारत से अभी किसी हताहत की खबर नहीं है.

Also Read: Torres Jewelry Fraud in Mumbai: Investors Cheated Out of Lakhs

यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेपाल के लोग घबरा गए. इसने 2015 में आए भीषण भूकंप की याद ताजा कर दी, जिसमें 9000 लोग मारे गए थे.

इन दिनों दिल्ली NCR में भूकंप लगातार आ रहे हैं. हमारी पृथ्वी सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है. ये प्लेटें लगातार अपनी जगह पर घूमती रहती हैं. कभी-कभी इनके बीच टकराव या घर्षण होता है. जिसके कारण हमें भूकंप का अनुभव होता है. भूकंप की तीव्रता से बड़े विनाश का खतरा बना रहता है.

Also Read: चीनी वायरस HMPV को लेकर बिहार अलर्ट, कोविड-19 जैसी तैयारी को लेकर फरमान