गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया। सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को दबाव में डाला और उनकी इस अद्भुत परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैच का स्टार माना गया।
Also read : वक्फ विधेयक समर्थन, विरोध और संसद में प्रभाव
बता दें कि इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले सिराज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब आईपीएल (IPL) के इतिहास में सिराज चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर सिराज ने जहीर खान (Mohammed Siraj vs Zaheer Khan record in IPL) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जहीर खान ने अपने आईपीएल करियर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 पारी में कुल 28 विकेट लिए थे. अब सिराज उनसे आगे निकल गए हैं. सिराज के नाम चिन्नास्वामी में कुल 29 विकेट दर्ज हो गए हैं. यानी अब सिराज ने जहीर खान के इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर खलबली मचा दी है.
Also read : ट्रंप का दावा: भारत जल्द घटाएगा टैरिफ
मोहम्मद सिराज की धमाकेदार गेंदबाजी और गुजरात की शानदार जीत
आरसीबी के खिलाफ सिराज ने फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंग्स्टोन को आउट कर आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम के होश उड़ा कर रख दिए. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे, जिसके बाद गुजरात ने दो विकेट खोकर 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 36 गेदं पर 49 रन बनाए तो वहीं, जोस बटलर ने कमाल करते हुए 39 गेंद पर नबाद 73 रन की पारी खेली और गुजरात को शानदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है तो वहीं. आरसीबी को हारने से झटका लगा है. बेंगलुरु की टीम अब आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है.
Also read : जरूरी खबर: हेयरफॉल रोकने के लिए डाइट सुधारें, जानें कारण व इलाज
More Stories
Srihari LR Joins Elite Club as India’s 86th Chess Grandmaster
Pakistan Urges India to Revoke Indus Waters Treaty Suspension
Cannes 2025: स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो इमोशनल हुए टॉम क्रूज, कान समारोह में हुआ ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का प्रीमियर