मध्य प्रदेश के कई शहरों को देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रमुख माना जाता है, लेकिन राजधानी भोपाल की हवा में स्वच्छता के मामले में गिरावट हो रही है. आर्थिक राजधानी इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर के रूप में माना जाता है, जबकि भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी कहा जाता है. इसके बावजूद, भोपाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार कमी हो रही है और शहर के कई इलाकों में AQI 300 के ऊपर पहुंच गया है. इस तरह की खराब होती एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते भोपाल की हवा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिर रहा है, और यह एक चिंता का कारण बन रहा है कि क्या भविष्य में भोपाल की हवा दिल्ली की तरह प्रदूषित हो सकती है.
Also Read: सिलक्यारा सुरंग: 39 मीटर तक हो चुकी ड्रिलिंग…18-21 मीटर और बाकी
300 के ऊपर पहुंचा AQI
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहते हैं लेकिन इस हरियाली के बीच भी शहर की हवा बिल्कुल साफ नहीं रह गई है. दीपावली के बाद से कई इलाकों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंच चुका है. जानकार मानते हैं कि सांस लेने के योग्य शुद्ध हवा के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से कम होना चाहिए. लेकिन दोपहर में ही कई इलाकों का इंडेक्स 250 के ऊपर बना हुआ है. हवा की गुणवत्ता को देखते हुए प्रशासन भी फिक्रमंद है. राजधानी में अब तंदूर पर स्पॉट फाइन लग रहा है लेकिन खराब सड़क और दौड़ती गाड़ियां भी फिक्र बढ़ा रही हैं.
Also Read: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस की फिर से की शुरुआत
भोपाल के कलेक्टर: आशीष सिंह
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, ‘हवा की स्थिति वाक़ई में भी काफ़ी ख़राब है. हम लगातार स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. तीन मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से ही हवा ख़राब होती है. एक, धूल की मात्रा जब ज़्यादा होती है. दूसरा, जब आसपास कहीं कचरा चलाया जाता है तो उससे भी असर पड़ता है. तीसरा, वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण भी इसमें बड़ा फैक्टर होता है. हम लोग तीनों दिशाओं में काम कर रहे हैं. प्रदूषण की जो चेकिंग होती है, हमारे 40 सेंटर है लेकिन या तो वहां ढंग से चेकिंग हो नहीं रही है या वे करवा नहीं पा रहे हैं. हमने प्राथमिकता के तौर पर कहा है कि कमर्शियल वाहनों की चेकिंग की जाए.’
Also Read: Binance के सीईओ Changpeng Zhao का इस्तीफा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में दोषी
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा