January 22, 2025

News , Article

Mandir

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से: 18 को आसन पर विराजेंगे रामलला

मैसूरू के शिल्पकार अरुण योगीराज ने बनाई गई नई प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित करने का चयन किया है। इस रामलला प्रतिमा का निर्माण श्याम शिला से किया गया है और इसका वजन लगभग 150 से 200 किलो के बीच है। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित की जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।

Also read:धर्मशाला में इतिहास रचते हुए लगा 150 फीट ऊंचा तिरंगा, और विश्व के सबसे बड़े ‘फिडलहेड स्कल्पचर’ का उद्घाटन

योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला मूर्ति को स्थापित किया जाएगा

चंपत राय ने बताया कि अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई नई प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित करने का चयन किया गया है। इस नई प्रतिमा का निर्माण श्याम शिला से किया गया है।

Also read: प्रॉपर्टी डीलर पर बसराईं ताबड़तोड़ गोलियां, भागकर बचाई जान, 50-60 राउंड गोलियों को फायर किया, इलाके के लोग जान बचाकर भागे

20-21 जनवरी के दौरान श्रीरामलला के दर्शन बंद रहेंगे

20-21 जनवरी को श्रद्धालु श्रीराम लला के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। इस अवसर पर 50 से अधिक देशों से 53 लोगों को आमंत्रित किया गया है।रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित की जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।