मैसूरू के शिल्पकार अरुण योगीराज ने बनाई गई नई प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित करने का चयन किया है। इस रामलला प्रतिमा का निर्माण श्याम शिला से किया गया है और इसका वजन लगभग 150 से 200 किलो के बीच है। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित की जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।
योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला मूर्ति को स्थापित किया जाएगा
चंपत राय ने बताया कि अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई नई प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित करने का चयन किया गया है। इस नई प्रतिमा का निर्माण श्याम शिला से किया गया है।
20-21 जनवरी के दौरान श्रीरामलला के दर्शन बंद रहेंगे
20-21 जनवरी को श्रद्धालु श्रीराम लला के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। इस अवसर पर 50 से अधिक देशों से 53 लोगों को आमंत्रित किया गया है।रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित की जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।
More Stories
Dhoni’s 0.12-Second Stumping Stuns Cricket World
MS Dhoni’s Lightning Stumping Leaves Suryakumar Yadav Shocked
नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, बिल्डिंग प्लान की मंजूरी न होने पर कार्रवाई