January 22, 2025

News , Article

lift

Lucknow: लिफ्ट में फंस गई बच्ची, रो-रोकर बचाने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

एलडीए के जनेश्वर एंक्लेव के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण, बुधवार दोपहर को दो बजे, एक आठ साल की बच्ची एक लिफ्ट में फंस गई। इस घटना से अपार्टमेंट के निवासियों में हलचल मच गई। बच्ची के चिल्लाने का वीडियो सीसीटीवी के माध्यम से फ्लैट में लाइव हुआ, जिससे घटना का पता चला। लिफ्ट में फंसी ध्वनि अवस्थी ने 15 मिनट तक चिल्लाया और तड़पती रही, लेकिन मेंटेनेंस के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जब लिफ्ट में ऑटोमेटिक डिवाइस एक्टिवेट हुई, तो लिफ्ट बेसमेंट पर पहुंच गई।

Also Read: Railways minister shares pics of upcoming Vande Bharat sleeper compartment

इसके बाद डोर खुलने पर डरी-सहमी बच्ची बाहर निकल सकी। इस घटना के लिए लिफ्ट मेंटेनेंस एवं वैकल्पिक बिजली सिस्टम के अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार हैं। आवंटियों ने बताया कि ध्वनि अवस्थी दोपहर दो बजे भूतल से 11वें तल स्थित फ्लैट जा रही थी। आठवें तल तक पहुंची थी कि तभी अचानक बिजली फेल होने से लिफ्ट थम गई।

Also Read: Rajouri Terrorism Hunt Reaches Third Day

kid stuck in lift

 लिफ्ट में फंसी बच्ची का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। लिफ्ट बंद होने से बच्ची डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जब ऑटोमेटिक डिवाइस एक्टिवेट हुई तो लिफ्ट सीधे बेसमेंट आ गई। ध्वनि के पिता आशीष अवस्थी एक निजी संस्थान में शिक्षक हैं। इस घटना के लिए आवंटी अजय सिंह ने एलडीए की लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी एवं बिजली व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी कंपनी के लोगों का दोषी ठहराया है। अजय का कहना कि लिफ्ट की डिवाइस एक्टिव होने के बाद निकट के फ्लोर का डोर खुलने के बजाय सीधे बेसमेंट पर खुलता है।

Also Read: Delhi court releases Lalu Yadav, Rabri Devi, and Tejashwi Yadav on bail in land-for-job case

लिफ्ट में फंस गई बच्ची लगाती रही बचाने की गुहार 

लिफ्ट में फंसने के बाद वह घबरा गई। उसे यह बात मालूम थी कि लिफ्ट में कैमरा है। वह एक बार दरवाजा खोलने की कोशिश करती तो एक बार कैमरे में देखकर बचाने की गुहार लगाती। इसके बाद उसने भगवान से बचाने की गुहार लगाई। उसने हाथ जोड़कर कई बार कहा हे भगवान मुझे बचा लो। बिजली के चले जाने की वजह से वह बच्ची लिफ्ट में फंसी।

एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जनेश्वर एनक्लेव में अचानक बिजली बाधित होने के कारण एक लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी, जिसे तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया। उन्होंने योजना के निवासियों से अनुरोध किया है कि 12 साल से छोटे बच्चों को लिफ्ट में सुरक्षा की दृष्टि से अकेले सफर न करने दें। लिफ्ट के मेंटेनेंस का काम अनुभवी फर्म को ही दिया गया है।

Also Read: क्रिकेट विश्व कप: धर्मशाला में पहले तीन मैचों के लिए छात्रों को टिकट दाम पर मिलेगी