January 19, 2025

News , Article

लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, चीखने चिल्लाने लगा

सोशल मीडिया पर लिफ्ट थम जाने के कई वीडियो आजकल वायरल हो रहे हैं. हाल ही में ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा लिफ्ट में फंसा हुआ है और वो बहुत ज्यादा परेशान है. बच्चा लिफ्ट में तकरीबन 10 मिनट तक फंसा रहा. बताया जा रहा है कि लिफ्ट का दरवाजा दो मंजिलों के बीच में खुल गया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा परेशान है और गुस्से में भी है. बच्चा पहले नीचे झांक कर देखता है. उसके बाद जब उसे कोई चारा नहीं आता तो वो चिल्लाने लगता है. साथ ही लिफ्ट पर मुक्के मारने शुरू कर देता है. बच्चे के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर लोग वहां पर जमा हुआ और सिक्योरिटी बुलाकर उसे लिफ्ट से बाहर निकाला गया. दावा यह भी किया जा रहा है कि सिक्योरिटी वाला शख्स मौके पर मौजूद नहीं था. जिसको तुरंत फोन करके बुलाया गया था.  उम्र 8-10 साल बताई जा रही है.