भारतीय मुद्रा, यानी रुपए पर अभी भारत के पिता – महात्मा गांधी की तस्वीर है। जल्द ही कुछ नोटों पर नोबेल विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर अपने भारत के राष्ट्रगीत लिखने वाले और देश के 11वें राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की वाटरमार्क तस्वीर देखने काे मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ नोटों की एक सीरीज पर कलाम और टैगोर के वाटरमार्क का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।
टैगोर काे उनकी काव्य रचना गीतांजलि के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था। वहीं, कलाम देश के महान वैज्ञानिक और व्यक्तित्वों में से एक हैं और बच्चो के प्रिय भी थे उनको हार्ट अटैक आनेसे पहेले वो बच्चो को स्पीच डेरे थे । अगर इन हस्तियों की तस्वीर नोटों पर छापी जाती है, ताे ऐसा पहली बार हाेगा, जब रिजर्व बैंक रुपए पर महात्मा गांधी के अलावा अन्य हस्तियों की तस्वीर छापेगा। और ये भारत में पहेली बार ऐसा होंगे
More Stories
वक्फ कानून पर आज SC सुनवाई
Operation Sindoor exposed Pakistan’s strategic depth with Indian missile strikes
FIR After HC Order on Qureshi Remark