महाराष्ट्र के संभाजी नगर के मदरसे में एक छात्र को तालिबानी प्रतिबंधन में पीटा गया है, जिसका वीडियो सार्वजनिक हुआ है. उसमें छात्र को अर्धनग्न करके दूसरे छात्रों द्वारा पीटा जा रहा है. इस घटना पर छात्र के परिजनों ने FIR दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में छात्र को इस्लाम के नाम पर तालिबानी सजा दी गई होने का आरोप लगा रहा है.
also read: 1 मार्च से बिना KYC के फास्टैग सेवाएं बंद, उपयोगकर्ताओं से जुड़ा रहा आदेश
तालिबानी प्रतिबंधन: छात्रों के बाद मौलवी ने खुद भी पीटा
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है. इसमें दिख रहा है कि शिक्षा के नाम पर एक मदरसे में एक छात्र की बुरी तरह पिटाई और बदसलूकी की गई. मदरसे के मौलवी ने पहले सभी छात्रों से इसे पिटवाया फिर खुद भी पीटा. इतना ही नहीं पीटने से पहले सब पहले इस छात्र पर थूकते थे फिर थप्पड़ मारते थे. दरअसल, ये छात्र सूरत का रहने वाला है, जो साल भर पहले ही छत्रपति संभाजी नगर जिले के ग्रामीण इलाके खुलताबाद के एक जामिया बुरहानुल उलूम नाम के मदरसे में पढ़ता था.
also read : अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर क्या बोलीं डिंपल यादव? क्रॉस वोटिंग पर भी दिया बयान
दुकान से चुराई थी 100 रुपये की घड़ी
बताया जा रहा है कि रविवार को इस छात्र ने मदरसे के सामने मौजूद एक घड़ी की दुकान पर 100 रुपए की ऑटोमैटिक घड़ी देखी. ये घड़ी उसे इतना पसंद आई कि दुकानदार को बिना बताए उसे लेकर चला गया. इसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी देखा तो छात्र की पहचान हुई. दुकानदार ने मदरसे में शिकायत की तो उसकी घड़ी तो वापस हो गई, लेकिन इस्लाम की दुहाई देकर मौलवी ने बच्चे को चोरी की सजा के तौर पर उसे सारे छात्रों से थूक-थूक कर पिटवाया और खुद भी पीटा.
लेकिन इसी बीच रविवार को एक अन्य छात्र के मोबाइल नंबर से पीड़ित लड़के के परिवार जनों को ये मोबाइल वीडियो मिला तो वो खुद सदमे में आ गए. जब उन्होंने मदरसे में किसी से फोन किया, तो उन्होंने बताया कि उनके लड़के को चोरी की सजा दी गई है. परिवार ने तुरंत औरंगाबाद पहुंचकर लड़के को साथ लेकर पुलिस थाने जाने का निर्णय किया और IPC की धारा 324, 323, और नाबालिग छात्र के प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 75 और 87 के तहत FIR दर्ज करवाई. इस मामले में, 27 फरवरी को मौलाना सैयद उमेर अली और मौलाना हाफिज नजीर के खिलाफ ये FIR दर्ज की गई है.
also read: विदेशी पंडित ने संस्कृत में मंत्र पढ़कर दूल्हा-दुल्हन की कराई शादी
More Stories
कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने कूदीं दो महिलाएं, तीनों की हुई मौत
President Murmu, PM Modi pay tribute to Birsa Munda
Dehradun Accident: Six Students Dead; Police Await Legal Guidance as No Complaints Filed