महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि केंद्र के एक मंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी दे रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि ये धमकी उन्हें और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी दी जा रही है. राउत के मुताबिक ये चेतावनी महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने को लेकर है. इन आरोपों को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किलों में घिर गई है. शिवसेना के बागी नेता एकनाख शिंदे करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहटी में डटे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बीजेपी का एक केंद्रीय मंत्री धमकी दे रहे हैं. मुझे और उद्धव ठाकरे को भी धमकी दी जा रही है. धमकी में कहा गया है कि अगर हम महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश करेंगे तो वो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा. सरकार रहेगी या जाएगी..लेकिन महाराष्ट्र शरद पवार के बारे में ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करता है. हमें पूरा विश्वास है कि सदन में एमवीए के पास नंबर होंगे.’
बीजेपी ने किया खारिज
भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने राउत के इन दावों के सीरे से खारिज कर दिया है. समचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोई केंद्रीय मंत्री धमकी नहीं दे रहा है. बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं कर रही है. यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है.’
‘ 24 घंटे में मुंबई वापस आएं’
राउत ने कहा, ‘आप कहते हैं कि आप असली शिवसैनिक हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे. हम आपकी मांग पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते आप 24 घंटे में मुंबई वापस आएं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करें. ट्विटर और व्हाट्सऐप पर चिट्ठी मत लिखिए. अगर इन सभी विधायकों को लगता है कि शिवसेना को एमवीए से बाहर निकलना चाहिए, तो मुंबई वापस आने की हिम्मत दिखाएं. आप कहते हैं कि आपको सिर्फ सरकार के साथ परेशानी है और यह भी कहते हैं कि आप सच्चे शिवसैनिक हैं…आपकी मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन आएं और उद्धव ठाकरे से बात करें.’
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
मोदी: दिल्ली में मुस्कुराते चेहरों के बीच ‘सेफ’ संदेश, NDA का भविष्य तय