मुंबई में एक संभावित आतंकवादी खतरा है, और पूरे देश के विभिन्न शहरों को सतर्क कर दिया गया है। नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है और मुंबई पुलिस जांच में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक NIA की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। ईमेल करने वाले ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संगठन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश कर यह होने वाला है।
धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया गया. फिलहाल, पुलिस और दूसरी एजेंसियां जांच कर रही हैं और ईमेल कहां से भेजा गया, इसका पता लगाने में जुटी हैं। वहीं, देश के अलग-अलग शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।

सिराजुद्दीन हक्कानी हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख है, जो तालिबान के सबसे खतरनाक गुटों में से एक है। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद, उन्हें कार्यवाहक गृह मंत्री नियुक्त किया गया। हक्कानी तालिबान में दूसरे-इन-कमांड का पद भी रखता है, और नेटवर्क का तालिबान में महत्वपूर्ण प्रभाव है। FBI ने उसे पकड़ने या उसके ठिकाने तक ले जाने वाली जानकारी की उम्मीद में उसके सिर पर $10 मिलियन का इनाम रखा है।
इसके पहले जनवरी में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई गई थी। एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके शहर भर में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की धमकी दी थी। धमकी करने वाले ने फोन पर कहा था कि 1993 की तर्ज पर जगह-जगह धमाके करके मुंबई को दहला दिया जाएगा। 2 महीने के अंदर इन हमलों को अंजाम देने की बात कही गई थी।
More Stories
Heavy rain likely in Jammu and Kashmir, Himachal; Delhi to witness Cloudy sky: IMD weather forecast
दिल्ली में युवक की हत्या, हिंदू पलायन पर बवाल
राजनाथ सिंह महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे