मुंबई: भारी बारिश के बीच बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहा, बुजुर्ग महिला की मौत, 3 घायल में ग्रांट रोड पर भारी बारिश के बीच एक हादसा हुआ है, जिसमें एक पुरानी इमारत का हिस्सा ढह गया है. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची है. इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी इमारत में फंसे लोग सफलतापूर्वक बाहर निकाले गए हैं.
Also Read: China Bridge Tragedy: 11 Killed, 20 Vehicles, Over 30 Missing
ग्रैंड रोड स्टेशन के पास बिल्डिंग का हादसा
रुबिनिसा मंजिल ग्रैंड रोड स्टेशन के बाहर एक इमारत है. सुबह 11 बजे इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल का हिस्सा ढह गया. घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इस बिल्डिंग में 20 से 22 नागरिक फंस गए थे. दमकलकर्मी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए और उन्हें निकाल लिया. रुबिनिसा ग्रांट रोड (पश्चिम) में रेलवे स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत है. यह एक पुरानी इमारत है. इस इमारत का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है.
Also Read: गुजरात के वडोदरा में लंच ब्रेक में जोरदार धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार
भारी बारिश से परिवहन पर पड़ा है असर
इस बीच सुबह से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण कुछ इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है. परिवहन पर भी काफी असर पड़ा है. सड़क परिवहन समेत स्थानीय सेवाएं देरी से चल रही हैं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई जगहों पर यातायात रोक दिया गया है. इससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही है.
Also Read: सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर मोहम्मद शमी ने किया रिएक्ट
यलो अलर्ट जारी
इस बीच मौसम विभाग की ओर आज (20 जुलाई को राजधानी मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए फिलहाल भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर सुबह पानी जम गया था तो वहीं अंधेरी में सबवे में पांच फुट पानी भर गया था. इस वजह से सबवे को बंद करना पड़ा है.
More Stories
‘Jaat’ Film Controversy: FIR Filed Against Sunny Deol, Randeep Hooda in Punjab
किरदारों को सच्चाई से पेश करने में माधवन बने हीरो नंबर वन, आज ‘केसरी 2’ में दिखेंगे अलग किरदार में
पति को धोखा देकर प्रेमी से मिलती रही युवती, मामला पहुंचा थाने