महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात राकांपा नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर जारी विवाद के बीच हुई। पवार ने शाह के सरकारी आवास पर एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की।
सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे पर विपक्ष का दबाव, इस्तीफे की मांग जारी
महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मुंडे. मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। राकांपा नेता के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने 31 दिसंबर 2024 को पुणे । मेंअपराध जांच विभाग के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इसके बाद से विपक्षी पार्टियाँ राकांपा (एसपी), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रही हैं।
Also Read : क्या HMPV बनेगा नई महामारी का कारण WHO की पूर्व वैज्ञानिक ने दिया जवाब
अजित पवार के प्रदेश में रिश्वत मामले में गिरफ्तार ईडी अधिकारी को मुंबई कोर्ट से राहत
मुंबई की विशेष अदालत ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार ईडी अधिकारी को रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने सीबीआई की याचिका खारिज कर दी।
यह मामला चंडीगढ़ में दर्ज भ्रष्टाचार के केस से जुड़ा है। ईडी अधिकारी विशाल दीप पर आरोप है।
सीबीआई ने मंगलवार को ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप को मुंबई से गिरफ्तार किया था। दीप ने हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन से रिश्वत मांगी थी।
विशाल दीप ने 1.10 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रकम बाद में 60 लाख रुपये पर तय हुई।
Also Read : महाराष्ट्र: जलगांव में कार शोरूम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके
सीबीआई ने दीप को चंडीगढ़ ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका खारिज की।
अदालत ने आदेश दिया कि आरोपी को 50,000 रुपये के व्यक्तिगत पहचान बांड पर रिहा किया जाए।
Also Read: संभल में फिर चलेगा बुलडोजर: सौंधन में मुगलकालीन किले की पैमाइश शुरू
More Stories
Chinese drone found in Bhopal Jail, investigation underway
तिरुपति भगदड़: महिला श्रद्धालु ने सुनाई अपनी बाल-बाल बची आपबीती
CBSE Instructs Schools to Submit Essential Documents on Its Website